
उत्तराखंड राज्य में 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025- 26 का शुभारंभ होगा। इस दौरान कुल 26 खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी और जो भी इस ट्रॉफी का विजेता होगा उसे ₹500000 पुरस्कार भी दिया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025- 26 की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी और यह स्पर्धाएं 28 जनवरी तक चलेंगी और 28 को चैंपियंस का समापन होगा। इसके साथ ही ट्रॉफी विजेता को₹500000 की धनराशि दी जाएगी, चैंपियन का निर्णय उनके द्वारा जीते गए मेडल के आधार पर होगा। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा दी गई है।

