Uttarakhand:- 21 वर्षीय प्रियंका को मुख्यमंत्री ने फोन करके दी बधाई….. कहा मिलकर करेंगे काम

उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और ऐसे में चमोली से 21 वर्षीय प्रियंका प्रधान पद के लिए नवनिर्वाचित हुई है। चमोली के गैरसैंण की 21 वर्षीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन करके जीत की बधाई दी और कहा कि गांव के लिए मिलकर काम करेंगे उन्होंने सारकोट के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सारकोट के ग्रामीणों ने काफी अच्छे से चुनाव लड़ा है। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी को गांव में चल रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही और कहा कि वह गांव की महिलाओं को आगे बढ़ाए इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका नेगी को देहरादून भी आमंत्रित किया है।

Leave a Reply