
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तराखंड में 3469 करोड़ की एनएच परियोजनाओं की स्वीकृति मांगी है। बीते सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई और इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ऋषिकेश बाईपास, अल्मोड़ा- दन्या- पनार घाट मार्ग, अल्मोड़ा- बागेश्वर- कांडा- उडियारी बैंड मार्ग आदि के निर्माण सहित कई परियोजनाओं के लिए स्वीकृति मांगी है।

