Uttarakhand:- राज्य में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए चलाया जाएगा चेकिंग अभियान……. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चिंता व्यक्ति की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और निर्देश पर परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान हेतु निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देशों में हर महीने चेकिंग अभियान संचालित करने के लिए कहा गया है। इस दौरान वाहनों की ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारियों ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों ,परिवहन कर अधिकारियों व सभी संभागीय निरीक्षकों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे के बाद लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में पत्र में कहा गया है कि त्योहार ,मेलों में छुट्टियों के बाद अपने काम पर लौटने वाले स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोडवेज के सहयोग से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए तथा खराब वाहनों की फिटनेस भी रद्द की जाए।