Uttarakhand :- देश भर से 45 हजार सिम कार्ड खरीदकर करी करोड़ों की ठगी…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के देहरादून निवासी व्यक्ति समेत पूरे देश से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दिल्ली निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा शिकायत करने पर इस मामले में एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित को जिन नंबरो से फोन और व्हाट्सएप कॉल की गई है वह जीनो टेक्नोलॉजी के नाम से मुदस्सिर मिर्जा निवासी तुर्कमान गेट चांदनी महल दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है।

उसने पूरे देश से 45000 सिम कार्ड खरीदकर लोगों से करोड़ों की ठगी की है और एसटीएफ ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से निवेश के नाम पर ठगी की थी और दून निवासी व्यक्ति भी 80 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुआ था। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 3000 सिम कार्ड बरामद किए हैं जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी के अनुसार मुदस्सिर ने कॉरपोरेट आईडी के नाम पर 45000 सिम कार्ड जारी किए इसके लिए उसने एक ऑफिस मुंबई में बनाया जहां पर फर्जी कंपनी तैयार कर लोगों को मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का लालच दिया और लोगों को विश्वास में लेकर विभिन्न ऐप डाउनलोड कराने के बाद उसने धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे जेल भेज दिया गया है।