
उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी और ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला चंपावत के लोहाघाट से सामने आ रहा है। लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक में साइबर ठग के झांसे में आकर एक व्यक्ति ने एक लाख 20 हजार रुपए गवा दिए और दूसरी बार बैंक मैनेजर ने अपनी सूझबूझ से पैसे बचा लिए। पीड़ित द्वारा इस मामले में शिकायत दी गई है।
लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के अनुसार बाराकोट के एक व्यक्ति के पास फोन आया कि उनके बेटे का किडनैप हो चुका है और जल्द ही उनके खाते में ढाई लाख रुपए डालने के लिए कहा वरना बेटे को जान से मारने की धमकी दी। बता दे कि जब उन्हें यह फोन आया उस समय उनका बेटा मुनस्यारी घूमने गया था साइबर ठग का फोन आने पर जब व्यक्ति ने अपने बेटे को फोन लगाया तो संपर्क नहीं हो पाया डर के मारे उन्होंने साइबर ठग के खाते में 1.20 लाख रुपए डाल दिए इसके बाद शेष रकम ठग ने जल्द ही भेजने के लिए कहा और जब वह एसबीआई पहुंचे तो पीडित पिता खाते में पैसे डाल ही रहे थे कि बैंक मैनेजर ने कारण पूछ लिया और उन्होंने आप बीती सुना दी जिसके बाद मैनेजर को ठगी का अंदेशा हुआ और उन्होंने उन्हें समझाया तथा उसके बाद पीड़ित के बेटे से संपर्क भी हो गया जब मैनेजर ने ठग से बात करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आ रहा था और ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने 1930 में अपनी शिकायत दर्ज कर दी है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
