Uttarakhand-पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपित हाकम सिंह समेत 23 के विरुद्ध गैंगस्टर में चार्जशीट दाखिल…… इस दिन होगी मामले की सुनवाई

उत्तराखंड राज्य में चर्चा में रहे पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित हाकम सिंह समेत 23 के विरुद्ध एसटीएफ ने कोर्ट में गैंगस्टर के मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी है और स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेने के साथ ही आगामी 15 सितंबर को इस मामले की सुनवाई की तारीख तय की है। रायपुर थाने में बीते वर्ष जुलाई माह में यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था और इस दौरान कई लोग गिरफ्तार भी हुए। मामले में मुख्य आरोपित हाकम सिंह रावत को पाया गया और नकल माफिया हाकम सिंह समेत 23 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार मामले की विवेचना पूरी हो गई है और स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में बीते बुधवार को इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है तथा इस मामले में आगामी 15 सितंबर को सुनवाई की जाएगी।