
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है ऐसे में मौसम विभाग की ओर से राज्य में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश ने राज्य में काफी नुकसान किया है भारी तबाही के मंजर को देखते हुए चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। 5 सितंबर तक के लिए यात्रा रोक दी गई है। सरकार प्राथमिकता पर सड़कों को खोल रही है लेकिन अभी भी यात्रा मार्ग यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 5 सितंबर तक चार धाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया जाए यात्रियों से अपील की गई है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान ना करें और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन किया जाए। मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित पाए जाने के उपरांत ही यात्राओं को पुनः प्रारंभ किया जाएगा।