
उत्तराखंड राज्य में आगामी मई के महीने से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। बता दे कि यात्रियों को अब जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य में पहली बार यह वेबसाइट कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रही है।
उत्तराखंड राज्य में इस बार पर्यटकों को काफी सुविधा मिलने वाली हैं। बता दे कि पर्यटक गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर कैब भी बुक कर सकते हैं। यह वेबसाइट पर्यटकों के लिए जीएमवीएन की ओर से तैयार की जा रही है। चार धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो चुकी हैं और सरकार तथा प्रशासन यात्रा को सही तरह से संपन्न करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं वहीं यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएमवीएन भी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। वेबसाइट पर कैब बुकिंग करने पर अन्य ट्रैवल कंपनियों की तर्ज पर लोकेशन के जरिए उस जगह पर कैब पहुंच जाएगी और उत्तराखंड में जो यात्री बस से यात्रा करते हुए आए हैं उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा।