उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि छात्र संघ संविधान में बदलाव किया जाएगा और छात्राओं को छात्र संघ चुनाव में 50% प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कुलपतियों को छात्र संघ संविधान में संशोधन के निर्देश दिए हैं और छात्र संघ के दो पदों पर मेधावी छात्र-छात्राओं को नामांकन भी किया है।
राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को 50% प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और इसके लिए छात्र संघ चुनाव के संविधान में भी बदलाव होगा। विदित हो कि इस मामले में कुलपतियों को दो संशोधन के निर्देश मिले हैं। उच्च शिक्षा मंत्री के अनुसार राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक बालिकाएं हैं छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए यह कदम उठाना काफी आवश्यक हो गया है।