Uttarakhand:- पंचायत चुनाव में किए गए बदलाव….चुनाव के नतीजों को पहली बार ऑनलाइन जारी करने का लिया फैसला

उत्तराखंड राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार नतीजो को ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव के मुकाबले बदलाव किए हैं और इस बार चुनाव में खर्च की सीमा भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही खर्च की निगरानी भी सख्त करने का निर्णय लिया गया है और वोटर लिस्ट भी राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार ऑनलाइन जारी की है। मतदान कर्मियों की सुरक्षा पर भी निर्वाचन आयोग ने ध्यान दिया है जिसके तहत अगर किसी कारण किसी मतदानकर्मी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई है। इसके साथ ही इस बार पंचायत चुनाव में 95,909 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। कार्मिकों की तैनाती सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी।

Leave a Reply