Uttarakhand:- राज्य में नजर आया मौसम का बदलाव…… बर्फ विहीन है हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ में भी दिखा असर

उत्तराखंड राज्य में मौसम का बदलाव साफ नजर आ रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में इसका असर दिखाई दे रहा है। अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी ना होने के कारण हेमकुंड और बद्रीनाथ जैसे धाम बर्फविहीन है। चोटियों पर भी बर्फ नजर नहीं आ रही है। हेमकुंड साहिब का निरीक्षण कर लौटे गुरुद्वारे के सेवादार और गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार नवंबर माह समाप्ति की ओर है मगर अभी तक हेमकुंड साहिब में बर्फ नहीं है कपाट बंद होने के दिन यहां हल्की बर्फ गिरी थी लेकिन उसके बाद बर्फबारी ना होने के कारण धाम बर्फविहीन है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम से लगी चोटियों में भी बर्फ दिखाई नहीं दे रही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौसम में काफी बड़ा बदलाव हुआ है। बीते कई समय से राज्य में बारिश भी देखने को नहीं मिली और लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब हिमालय क्षेत्र में भी मौसम का हाल साफ नजर आ रहा है। ऊंची चोटियों में बर्फ का ना होना काफी चिंता का विषय है।

Leave a Reply