Uttarakhand:- राज्य में मौसम में बदली करवट …….. पूरी रात हुई बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। बता दें कि राज्य में देर शाम से ही मौसम बदला हुआ था और उसके बाद रात को कई क्षेत्रों में बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग द्वारा गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि अपने साथ रेनकोट और गर्म कपड़े जरूर रखें। देर शाम मौसम के करवट बदलते ही झमाझम बारिश और बर्फबारी हुई और मौसम में भी ठंडक आ गई है। मौसम विज्ञान द्वारा फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है और ओलावृष्टि भी हो सकती है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 13 मई तक कमौसम मैं बदलाव की संभावना है इसलिए गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तैयारी के साथ आना होगा।