
उत्तराखंड। राज्य में वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संबंधी प्रतिबंध आगामी 11 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिए गए हैं जिनमें राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं हालांकि इस बार प्रतिबंधों में कुछ छूट दी गई है। पहले जहां नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह के 6:00 बजे तक था अब वही रात के 11:00 से सुबह के 5:00 बजे तक होगा।
तथा आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।व नवी, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के कक्षाओं को संचालित किया जाएगा। व पहले की तरह स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 11 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। तथा राज्य में जिम, स्पा, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों, खेल संस्थानों को 50% क्षमता के साथ संचालन की अनुमति मिली है। शादी जैसे समारोह में 50% व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
