
उत्तराखंड राज्य में आज बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए है राज्य के बागेश्वर ,पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी की संभावना है तथा राज्य के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। आने वाले समय की बात करें तो 4 फरवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा और 5 फरवरी से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं जिससे कि ठंड में भी राहत मिलेगी।

