Uttarakhand:- चार धाम यात्रा पर केंद्र करेगा निगरानी…… गृह मंत्रालय ने मांगी प्रतिदिन की रिपोर्ट

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चल रही चार धाम यात्रा की निगरानी अब केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार चार धाम यात्रा की निगरानी करेगी और गृह मंत्रालय द्वारा चार धाम यात्रा की प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी है। यहा पर भीड़ प्रबंधन को एनडीआरएफ और आईटीबीपी मदद करेंगे। मंत्रालय द्वारा भविष्य में प्रबंधन की रणनीति बनाने और कमेटी के गठन के निर्देश भी दिए हैं। बीते बृहस्पति वार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वर्चुअल माध्यम से बैठक हुई हैजिसमें चार धाम यात्रा संबंधित जानकारी केंद्रीय गृह सचिव ने मुख्य सचिव को यात्रा मार्ग एवं ठहराव स्थलों में यात्रियों के रिपोर्ट प्रतिदिन गृह मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।