Uttarakhand:- केंद्र द्वारा 33 योजनाओं के लिए 559 करोड़ की धनराशि को दी गई मंजूरी….. मुख्यमंत्री ने जताया आभार

उत्तराखंड राज्य में 31 योजनाओं के लिए 559 करोड़ की मंजूरी केंद्र द्वारा दे दी गई है जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा अवस्था अपना विकास से जुड़ी सभी योजनाओं के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया था उन्होंने पत्र भी लिखा था।

केंद्र सरकार ने राज्य में कैंपटी फॉल में टनल पार्किंग हरबर्टपुर में आईएसबीटी, किच्छा में बस स्टैंड, देहरादून में सौँग बांध परियोजना और हल्द्वानी में सीवरेज स्कीम समेत पूरे 33 विकास योजनाओं के लिए धनराशि जारी की है और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया हैं और उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया था कि जल्द ही विकास से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी मिले। इस संबंध में उन्होंने लिखा था कि केंद्र सरकार द्वारा जारी धनराशि से राज्य की अवस्थापना विकास को मजबूती मिली और इसके लिए 559 करोड रुपए की धनराशि को पहले चरण में मंजूरी मिल चुकी है। पिथौरागढ़ के कृष्णापुरी वार्ड में पार्किंग के लिए 8.17 करोड़, कैंपटी फॉल के लिए 26 करोड़, हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के लिए 20 करोड़ समेत कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने धनराशि जारी की है।