Uttarakhand:- पेपर लीक मामले में सीबीआई करेगी जांच….. दर्ज किया गया मुकदमा

उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामले को लेकर अब सीबीआई जांच करेगी। 21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई गई थी और इस मामले में परीक्षा पत्र लीक होने पर एसआईटी द्वारा जांच की जा रही थी लेकिन अब देर रात सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में खालिद , सुमन, सबिया व हीना को आरोपी पाया गया है। इसकी जांच अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंप दी गई है। इस प्रकरण में युवाओं ने काफी धरना प्रदर्शन किया और तब जाकर यह जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है और सीबीआई ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply