Uttarakhand:- ऑपरेशन कालनेमी के तहत पकड़े गए लोगों पर दर्ज होंगे विभिन्न कानूनो में मुकदमे….होगी गिरफ्तारी

उत्तराखंड राज्य में ऑपरेशन कालनेमी के तहत पकड़े गए लोगों को अब सिर्फ हिरासत में नहीं रखा जाएगा बल्कि विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पहचान छिपाकर लोगों को धोखा देने वाले ऐसे लोगों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धरपकड़ हो रही है उनके लिए ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया गया है जिसमें साधु वेशधारियों पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है और अब ऐसे लोगों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा बल्कि गिरफ्तार भी किया जाएगा। इसके लिए बीते सोमवार को अपराधों का वर्गीकरण करते हुए गृह विभाग द्वारा पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।