
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां कमलुवागांजा क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ माहौल खराब करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि 60 अज्ञात लोगों पर बल प्रयोग करने व मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना बीते 14 जून की है। जानकारी के मुताबिक 16 जून को आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति के व्हाट्सएप नंबर पर मुखबिर ने 14 जून को घटित घटना का वीडियो भेजा जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेरा था और उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसके बाल काट दिए। इससे शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका है। बता दें कि यह वीडियो 14 जून की दोपहर 1:30 बजे का है। जानकारी के मुताबिक गाय से अमर्यादित कृत्य करने का आरोप लगाकर क्षेत्रवासियों तथा हिंदू संगठन के लोगों ने एक युवक का सिर मुंडवाकर कालिख पोत दी थी और इसके बाद भय के चलते वहां पर दुकानें बंद हो गई और जो दुकाने बंद नहीं हुई उन्हें जबरन बंद करवा दिया गया। लोगों की भीड़ ने युवक को घेर कर उसका सर मुंडवाया और मुंह पर कालिख पोत दी। इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
