Uttarakhand:- खाई में गिरी शादी से लौट रहे दो भाइयों की कार…….मौत

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं एक बार फिर से ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां थत्यूड- मसूरी- देहरादून मोटर मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पावर हाउस के पास शादी से लौट रहे दो भाइयों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह लोग देर रात कार में सवार होकर विवाह समारोह से वापस अपने निवास नौघर गांव लौट रहे थे तभी देहरादून मसूरी मोटर मार्ग पर यह हादसा हो गया। इस हादसे में कार चालक गंभीर सिंह उम्र 53 वर्ष और उनका भाई महावीर सिंह उम्र 48 वर्ष को काफी चोटे आई इसके बाद दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय बस्ती के लोगों के साथ घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महावीर सिंह को मृतक घोषित कर दिया और भाई गंभीर सिंह को देहरादून रेफर कर दिया गया इसके साथ ही आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पंचनामा भरते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply