Uttarakhand- हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार….. एक की मौत, सात घायल

उत्तराखंड राज्य में अक्सर आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। बता दें कि दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप का माहौल छा गया। जानकारी के मुताबिक भीम गली मलकगंज थाना सब्जी मंडी दिल्ली निवासी 8 लोग आर्टिगा कार से हरिद्वार जा रहे थे और उस कार की रफ्तार काफी तेज थी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस हादसे की सूचना लोगों द्वारा मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे हुए 8 घायलों को पुलिस ने बाहर निकाला तथा उन्हें सिविल अस्पताल में भेज दिया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने इस हादसे में घायल हुए 24 वर्षीय तरुण को मृत घोषित कर दिया और इस हादसे में घायल हुए विपिन तथा विनय की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।