Uttarakhand – राज्य में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के प्रत्याशियों को मिलेगा यह फायदा…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में प्रत्याशियों को सर्विस वोटर का फायदा भी मिलने जा रहा है बता दें कि लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर अहम रोल निभाएंगे। कुमाऊं मंडल में करीब 40401 सर्विस मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे और सर्विस वोटर का अधिक फायदा अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ के प्रत्याशियों को मिलता रहेगा क्योंकि इस सीट के चार जिलों में कुल 29157 सर्विस मतदाता है जिसमें केवल पिथौरागढ़ से 14000 से भी अधिक मतदाता है। पिथौरागढ़ में सबसे अधिक 14353 सर्विस वोटर है और वही चंपावत में सबसे कम 3100 सर्विस वोटर है। बता दे कि अल्मोड़ा में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 7129 है जिसमें से 6918 पुरुष और 211 महिला मतदाता है।