
उत्तराखंड राज्य में अब प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन का मौका मिलेगा और साथ में अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। बात दे कि उत्तराखंड राज्य में एनकोर के कारण यह संभव होगा। एनकोर नया चुनावी ब्रह्मास्त्र बनेगा। प्रत्याशी बगैर शक्ति प्रदर्शन के नामांकन दाखिल करना चाहेंगे तो वह एनकोर का प्रयोग कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रयोग के बाद अब देहरादून में भी निर्वाचन आयोग ने कई चुनावी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी है और निर्वाचन आयोग टिहरी गढ़वाल तथा हरिद्वार लोकसभा में प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिलने जा रही है जिसके लिए आयोग एनकोर सॉफ्टवेयर लेकर आया है। बता दे कि एनकोर का मतलब है इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल टाइम एनवायरमेंट। इससे प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन जमा किए गए दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए किसी एक दिन प्रत्याशी को रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होना होगा यदि प्रत्याशी चाहे तो वह पहले वाली व्यवस्था से भी नामांकन कर सकते हैं मगर नई व्यवस्था से ऑनलाइन करना प्रत्याशियों को सुलभ रहेगा। एनकोर को उम्मीदवारों की सुविधा और चुनाव प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है जिसका पूरा नाम इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल टाइम एनवायरमेंट है।