Uttarakhand- कम होने का नाम नहीं ले रही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की मुसीबतें…… मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि युवक से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने राज्यपाल को मंत्री अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनका मुकदमे में नाम दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भेजा है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के जरिए कैबिनेट मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने हेतु राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि स्थानीय युवक से मारपीट करना बेहद ही शर्मनाक है तथा कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मंत्री अग्रवाल को पद से बर्खास्त करने और उक्त घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने की मांग की है।