Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सौंपा इस्तीफा…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी समुदाय के लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के बाद लगातार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ राज्य में माहौल बना था और उनके इस्तीफे की मांग हो रही थी जिसके बाद आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पहले प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी और उसके बाद सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी को इस्तीफा सौप प्रेस वार्ता कर वह काफी भावुक भी हो गए और इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष तथा योगदान को भी बताया। उन्होंने कहा कि जो उस वक्त बयान दिया गया था उस पर उसी दिन सदन में स्पष्टीकरण भी दे दिया गया था मेरे भाव बिल्कुल गलत नहीं थे गाली वाला शब्द भी उनके वक्तव्य से पहले का है जो ना तो पहाड़ के लिए कहा गया और ना ही मैदान के लिए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है, उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है लेकिन कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बना दिया गया है जिससे वह आज बहुत आहत हैं।

Leave a Reply