उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बारिश की चपेट में आकर बहे मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए के चेक सौंपे हैं। बता दें कि बीते 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते दीपक पवार निवासी गुमानीवाला आपदा का शिकार हो गया। वह काम करके स्कूटी से घर लौट रहा था तभी स्कूटी गड्ढे में जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा 13 अगस्त की रात्रि 14 वर्षीय रोहित निवासी गुमानीवाला अपनी नानी के घर से अपने घर को लौट रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण उसकी मृत्यु हो गई। बता दें कि आपदा की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई जिस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान मृतक के परिवार वाले वहां पर उपस्थित रहे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली