
उत्तराखंड राज्य में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 14 फरवरी को होने वाली है और इस दिन बजट सत्र की तारीख़ तथा स्थान भी तय किया जाएगा। बता दे कि 14 फरवरी को बजट सत्र पर निर्णय होगा दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो या फिर देहरादून में यह प्रदेश सरकार तय करेगी।
फिलहाल बजट सत्र आहूत करने को लेकर विपक्ष के साथ प्रदेश सरकार ने कोई भी चर्चा नहीं की है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बीते रविवार को बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इसी माह के अंत तक बजट सत्र करने की चर्चा चल रही है लेकिन सरकार ने तिथि तय नहीं की है। बता दे कि मौसम को देखते हुए सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने दून में सत्र आहूत करने की इच्छा जताई है। बारिश और बर्फबारी को देखते हुए दून में सत्र आहूत करने पर निर्णय लिया जा सकता है। राज्य में आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन धामी कैबिनेट की बैठक में सत्र को लेकर निर्णय लिया जाएगा और उसी दिन अंतिम रूप से सत्र की तारीख़ तथा स्थान तय किया जाएगा।
