उत्तराखंड राज्य के रुड़की में थाना सिविल लाइन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंट की टीम द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है। बता दें कि यह लोग अग्निवीर सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए हैं। टीम द्वारा रुड़की बीईजी कैंपस से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि यह गिरोह अभ्यर्थियों से डेढ़ से दो लाख रुपए लेकर किसी और से परीक्षा दिलाते थे ऐसे ही कई आरोपित इस दौरान पकड़ में आए हैं। पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपितो के नाम कुछ इस प्रकार हैं।- अनूप पुत्र सुक्रमपाल बरोदा सोनीपत हरियाणा,साहिल फोगाट पुत्र सुखवीर सिंह दादरी हरियाणा, राहुल पुत्र शिस्पाल निवासी हिसार हरियाणा, अतुल पुत्र रामतीरथ निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उनकी जगह किसी और से उनकी परीक्षाएं दिलाते थे।
इसी दौरान सेना में कुक भर्ती की प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए हैं जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।इस बात की तहरीर रुड़की में बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर के सूबेदार सुबोध चंद्र द्वारा दी गई थी। उन्होंने बताया कि सैन्य परिसर में कुक की भर्ती के लिए 3 जुलाई को वर्ग सी और डी क्लास की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके बाद सोमवार को परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा और इंटरव्यू था। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सेना के जवानों द्वारा हरियाणा के झज्जर निवासी रवि के प्रवेश पत्र और दस्तावेजों की जांच की गई। इस जांच के दौरान जवानों को कुछ शक हुआ तभी उन्होंने रवि से पूछताछ में सख्ती दिखाई तब जाकर रवि ने पूरा सच उगला।