Uttarakhand- रोडवेज की बस रोककर ड्राइवर के सर पर लोहे की रॉड से हमला…. आरोपित फरार

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में पंजाब रोडवेज बस को रोककर 4 बदमाशों ने कंडक्टर से पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश करी। इसके साथ ही चालक के सर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। बता दें कि रोडवेज की बस में बदमाशों ने आधी रात को जमकर हंगामा मचाया। बस को रोककर चालक पर भी हमला किया गया जिसके बाद आरोपित फरार हो गए। बस पर आरोपितों ने काफी पत्थर भी बरसाए। बता दें कि घायल चालक को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है और यह घटना रविवार की रात 11:30 बजे की है जब पंजाब रोडवेज की एक बस सवारियों को लेकर ऋषि पुल पर आकर रुकी थी उसी दौरान चार अज्ञात लोग बस में चढ़ गए और उन्होंने कंडक्टर से पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसके सर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।