Uttarakhand- 11 साल की बच्ची को गुलदार के मुंह से बचाकर कुत्ते ने निभाया अपनी राखी का फर्ज…… गवाई खुद की जान

उत्तराखंड राज्य के डोईवाला से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट के बुल्लावाला में एक कुत्ते ने अपनी राखी का फर्ज निभाते हुए 11 साल की बच्ची को गुलदार से बचाया लेकिन खुद मौत के मुंह में चला गया। जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन बच्ची ने अपने घरेलू कुत्ते को राखी बांधी थी जिसका फर्ज निभाते हुए उसने रात को घर में खेल रही बच्ची को गुलदार के मुंह से बचाया।

बता दे कि गुलदार के झपटने से पहले ही कुत्ते ने गुलदार पर हमला बोल दिया जिस पर लंबे संघर्ष के बाद गुलदार ने कुत्ते को मार दिया लेकिन बच्ची की जान बच गई। गुलदार के कारण क्षेत्र में काफी दहशत है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में निष्क्रिय बना हुआ है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आगे चलकर कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना बुल्लावाला में महेंद्र सिंह थापा के घर पर घटी है जिसके बाद ग्रामीणों में डर है और वन विभाग की ओर से किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने आकर मौके का निरीक्षण नहीं किया।