
उत्तराखंड राज्य में आगामी नव वर्ष के बाद जमीन खरीदना काफी महंगा पड़ जाएगा। बता दें कि प्रदेश के नए कैलेंडर वर्ष की दस्तक के साथ जमीनों के सर्किल रेट भी बढ़ जाएंगे और जमीन खरीदने वालों के लिए जमीन और अधिक महंगी हो जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय और राज्य के राजमार्गों के निकट के क्षेत्रों में सर्किल रेट में 20% से अधिक की बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है और पूरे राज्य में यह वृद्धि औसतन 10 से 15% तक हो सकती है। बता दें कि सरकार को प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन सेक्टर से काफी उम्मीदें हैं और अब नए साल यानी कि जनवरी माह से जमीनों के नए रेट लागू हो जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण साल 2020 से जमीनों के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन सरकार की यह कवायद अब राजस्व बढ़ाने के लिए शुरू हो गई है और बीते कुछ महीनों से सभी 13 जिलों के सर्किल रेट में परिवर्तन की संभावनाओ और ऐसे क्षेत्रों का चिन्हकरण किया जा चुका है। बता दें कि सर्किल रेट के निर्धारण में विसंगतियों को दूर किया जाएगा। जहां पिछली बार राजमार्ग के दाएं ओर सर्किल रेट बढ़ाए गए और बाएं ओर छोड़ दिया गया इस प्रकार की विसंगतियों को इस बार दूर रखा जाएगा। सभी जिलों से मिले प्रस्तावो की समीक्षा केंद्रीय समिति के स्तर पर की जा रही है और अगले सप्ताह तक सर्किल रेट के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया जाएगा जिसके बाद उसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।
