Uttarakhand- राज्य में महंगा हुआ जमीन खरीदना….. जानिए कितने बढ़े सर्किल रेट

उत्तराखंड राज्य में अब जमीन खरीदना महंगा हो गया है। बीते बुधवार को कैबिनेट ने सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लगाई गई मुहर के बाद पूरे राज्य में सर्कल रेट में औसतन 33.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है और 2832 क्षेत्रों में भूमि खरीदने के लिए प्रति वर्ग मीटर 100 से 300 प्रतिशत तक अधिक कीमत देनी होगी। बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों की अपेक्षा मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर में जमीनों की कीमतों में काफी अधिक वृद्धि हुई है। इसके अलावा नए राष्ट्रीय और राजमार्गों, केंद्र व राज्य की बड़ी परियोजना स्थलों में तेजी से विकसित हो रही नई आवासीय कॉलोनियों के क्षेत्रों में जमीन अधिक महंगी हो गई है। पर्वतीय जिलों में मैदानी जिलों की अपेक्षा कम वृद्धि हुई है। अल्मोड़ा के 47 गांवो में सर्किल रेट 46% तक घट गए हैं और नैनीताल माल रोड प्रदेश की जमीन सबसे अधिक महंगी हो गई है, वहां सर्किल रेट ₹66000 प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर एक लाख रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित कर दिए गए हैं। बता दें कि बीते 3 वर्षों से राज्य में सर्किल रेट में कोई भी वृद्धि नहीं हुई थी जिसे देखते हुए अब जाकर कैबिनेट ने सर्किल रेट में विधि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई हैं। इसके अलावा कैबिनेट में कुछ और भी निर्णय लिए गए जैसे दिव्यांग बच्चों को घरों में पढ़ाने के लिए 285 शिक्षक रखे जाएंगे, तथा दिव्यांग बच्चों के लिए देहरादून के पुरुकुल क्षेत्र में खुलेगा स्कूल, पीएम पोषण योजना में आठवीं तक विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन दिया जाएगा फोर्टीफाइड दूध,
भराड़ीसैंण में 13 से 18 मार्च तक विधानसभा सत्र, किच्छा में खोली जाएगी ऋषिकेश की शाखा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर, प्रदेश में एसडीएम के 26 पदों के सृजन को स्वीकृति, नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन करेगी वायुसेना ,परिवहन निगम 30 करोड़ की लागत से खरीदेगा 100 बस।