Uttarakhand:- राज्य के इस क्षेत्र में गोली लगने से कारोबारी की मौत……पुलिस ने बरामद किए 12 कारतूस

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर कारोबारी की मौत संदिग्ध हालातो में गोली लगने से हो गई है। गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के पास ड्रेसिंग रूम के पास ही पुलिस ने शव को पड़ा हुआ देखा। कारोबारी की बाई कनपट्टी पर गोली लगी थी। दरअसल रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहरू नगर निवासी कारोबारी की मौत संदिग्ध हालत में गोली लगने के कारण हो गई और मौके से पुलिस ने कारतूस तथा पिस्टल भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कारोबारी मानसिक तनाव में था और इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। इसके अलावा मौके से पुलिस ने 12 कारतूस भी बरामद किए हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार के अनुसार कारोबारी की बेटी की मौत एक साल पहले हो गई और उसकी मां की भी तबीयत खराब है इसके साथ ही हाल ही में उनके पिता को हार्ट अटैक आया था इसलिए वह तनाव में चल रहे थे तथा कारोबारी बाएं हाथ से काम करते थे इसके चलते ही बाएं तरफ कनपट्टी पर गोली चलाने की बात भी सामने आई है।