Uttarakhand- चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की जान से खेल रहे बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और इस दौरान यात्री बस या फिर अन्य वाहनों से यात्रा स्थल तक जा रहे हैं और यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना यह है कि यात्रियों की जान से खेल रहे बस ड्राइवर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। चार धाम यात्रा रूट उत्तराखंड पुलिस द्वारा कमर्शियल गाड़ियों की चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया है। चेकिंग में पुलिस द्वारा नशे में धुत एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर की गिरफ्तारी के समय बस में 40 तीर्थयात्री मौजूद थे और केदारनाथ ,बद्रीनाथ, गंगोत्री चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बस ड्राइवरों पर हैं मगर बस ड्राइवर इस दौरान काफी लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण यात्रियों की जान खतरे में है। तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह सावधानी से यात्रा करें क्योंकि थोड़ी भी नजरअंदाजी जानलेवा साबित हो सकती है। तीर्थयात्रियों ने पुलिस यातायात कर्मियों की सक्रियता की प्रशंसा भी की और आभार प्रकट किया। इस मामले के बाद बस ड्राइवरों को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे से ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने चालक को 185 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।