
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित गैंगस्टर अतीक अहमद के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद जमीन धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है और उसके देहरादून स्थित मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। आरोपित फिलहाल सुद्दोवाला जेल में बंद हैं और उसने एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर आलीशान कोठी तैयार की थी जिसकी कीमत ₹20000000 से अधिक बताई जा रही है। बीते शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें अतीक अहमद के घर पर पहुंची। उस दौरान घर पर गैंगस्टर की पत्नी और किराएदार मौजूद थे। पुलिस के साथ जेसीबी मशीनों को देखते हुए गैंगस्टर के परिजनों ने जल्द ही घर को खाली करना शुरू कर दिया और आधे घंटे के बाद टीम द्वारा मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। वही शाम तक पूरा मकान ध्वस्त हो गया। बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद पर 11 मुकदमे जमीन धोखाधड़ी के दर्ज हैं वह 1 साल पहले से फरार चल रहा था जिसे बीते मई में गैंगस्टर घोषित करने के बाद गिरफ्तार किया गया।
