Uttarakhand- घर बनाना हुआ महंगा….. ईट, सीमेंट, रेत, सरिया की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

हल्द्वानी। वर्तमान समय में एक तरफ तो केंद्र सरकार द्वारा महंगाई में कमी आने की बात कही जा रही है मगर दूसरी तरफ अब ना सिर्फ खाने- पीने बल्कि मकान बनाने के लिए भी जरूरी सामान महंगा होता हुआ नजर आ रहा है और इतना ही नहीं बल्कि ठेकेदार अब पुराने रेट पर काम करने के लिए भी तैयार नहीं है। मकान बनाने के लिए जो भी जरूरी सामग्री होती है जैसे रेत ,सीमेंट, सरिया आदि के दामों में बढ़ोतरी हो गई है जिससे कि अब घर बनाना पहले से 30 से 35% तक अधिक महंगा हो गया है। 1 साल पहले जो सरिया 5800 से 7500 रुपए क्विंटल बिक रहा था वही अब 18% और अधिक महंगा हो गया है इसी तरह ईट भी 10% महंगी बिक रही हैं। सीमेंट 22% और रेत 50% महंगी हो चुकी है और इससे अब घर बनाना भी काफी महंगा हो गया है। एक साल पहले जिस दाम पर घर बनता था अब एक साल बाद वही घर बनाना 30 से 35% महंगा हो गया है। इस संबंध में बिल्डरों द्वारा बताया गया है कि 1 साल पहले तक जो मकान 10 से 11 लाख रुपए में बनकर तैयार होता था उसमें अब 14 लाख रुपए की लागत लग रही है इससे निर्माण करवाने वालों का बजट और निर्माण करने वालों का गणित गड़बड़ा गया है। ना सिर्फ निजी बल्कि सरकारी निर्माण कार्यों पर भी बढ़ती हुई महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।