
रूद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले की सड़कों में स्थित ब्रिटानिया कंपनी में बीते शनिवार की देर रात लगभग 1:00 बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गई आग इतनी बढ़ गई कि इससे फैक्ट्री में करोड़ों के माल का नुकसान हो गया आग लगने की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम आई जिसके बाद सिडकुल की कंपनी के 10 वाहनों ने लगातार 5 घंटे तक मेहनत मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बता दे कि ब्रिटानिया कंपनी में आग अचानक से रात के करीब 1:00 बजे लगी आग लगने से कंपनी के जो भी अधिकारी और कर्मचारी थे उनमें हड़कंप मच गया जिसके बाद तुरंत उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी तथा मौके पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर सिडकुल ईशम सिंह पहुंच गए। दमकल विभाग की टीम ने लगभग 4 से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दूसरी तरफ कंपनी के अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। कंपनी में लगी हुई आग को बुझाने के लिए हल्द्वानी, काशीपुर और जसपुर से वाहन मंगवाए गए। जैसे ही आग पर काबू पा लिया गया उसके बाद ड्रोन कैमरे से नुकसान का आकलन किया गया और अब आग से हुए नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
