Uttarakhand ब्रेकिंग -: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर बड़ी पाबंदियां, जारी हुई नई गाइडलाइन

देहरादून| कोरोना के मामले जिस प्रकार लगातार तेजी से बढ़ रही है उन पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक बार फिर पाबंदियों को और बढ़ा दिया है| शासन की ओर से शुक्रवार देर शाम इस मामले में जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में आगनबाडी से 12वीं तक सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे| हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी| इसके अलावा 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों धरना प्रदर्शन सभी प्रकार की सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी| स्विमिंग पूल, वाटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे| यह आदेश रविवार 9:00 बजे से प्रभावी होंगे|


इससे पहले सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया था| लेकिन इसके बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई| अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम आदि 50% क्षमता के साथ संचालित होंगी| इसके अलावा सभी खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे| होटल में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा, जिम का संचालन भी 50% क्षमता के साथ संचालित होंगी|


विवाह समारोह में भी भाग लेने के लिए व्यक्तियों की संख्या सीमित कर दी गई है| विवाह समारोह स्थल की 50% क्षमता के अनुसार ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी| इसके अलावा शव यात्रा में भी 50% क्षमता के साथ ही सम्मिलित होने की अनुमति होगी|
इसके अलावा बता दे कि जारी गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निकायों द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की संचालन की अनुमति होगी इनमें परीक्षार्थी बिना किसी रोक-टोक के शामिल होंगे|