Uttarakhand:- बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी और एथलीट मानसी नेगी ने लौटाए सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र…….. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। बता दें कि शैक्षिक योग्यता और खेल की उपलब्धि के अनुरूप पद न मिलने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी ने खेल विभाग में कोच बनने से इनकार कर दिया है और ग्रेजुएशन के बाद दोबारा इंटर करने की शर्त पर एथलीट मानसी नेगी ने भी वन विभाग में ज्वाइनिंग लेने से मना कर दिया है।

मानसी नेगी का कहना है कि जब वह स्नातक है तो दोबारा इंटर क्यों करें। दो महिला खिलाड़ियों के आउट ऑफ टर्न नियुक्ति नहीं लेने से विभाग भी हैरान है और इसके लिए अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। बता दे कि बीते सोमवार को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंप गए थे और प्रदेश में चर्चित रही दो महिला खिलाड़ी काशीपुर की प्रियंका चौधरी और चमोली की मानसी नेगी ने पद लेने से मन कर दिया है। प्रियंका चौधरी का कहना है कि वह एनआईएस डिप्लोमा प्राप्त हैं तथा उन्होंने बीपीएड एमपीएड भी किया है लेकिन उन्हें सहायक प्रशिक्षक पद दिया गया जबकि उनसे कम शैक्षिक योग्यता के खिलाड़ी उच्च पदों पर तैनात किए जा रहे हैं और वही मानसी नेगी ने भी वन दरोगा के पद के लिए इंकार कर दिया है।