
राज्य में बूथ लेवल अधिकारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है राज्य में बूथ लेवल अधिकारियों को दिए जाने वाले वार्षिक पारिश्रमिक को 6000 से बढ़ाकर 12000 कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए यह निर्णय लिया है और बीएलओ पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली राशि भी 12000 से बढ़कर 18000 रुपए प्रतिवर्ष कर दी है इसके साथ ही आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी ₹1000 से बढ़ाकर ₹2000 कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है और पहली बार है जब ईआरओ एवं एईआरओ के लिए मानदेय निर्धारित किया गया है।
