उत्तराखंड -: राज्य में आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, यह सर्टिफिकेट दिखाना होगा अनिवार्य

कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार के चलते देश-दुनिया में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन ने चिंता बढ़ा रखी है| इसी बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है| अब कोरोना वैक्सीन के बाद इस नई स्वरूप ओमिक्रोन से बचने के लिए बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) शुरू हो गई है


इसके लिए पहले हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे लोगों का टीकाकरण होगा| इस डोज को लगाने के लिए उनके पास कोरोना वैक्सीन के लिए 9 महीने पूरे होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है| बिना इसके यह डोज नहीं लगाई जाएगी| यह डोज अभी 60 आयु वर्ग के ऊपर वाले लोगों को लगाई जा रही है|

ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना टीके के 9 महीने पूरे होने वाला सर्टिफिकेट दिखाने की बात ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी| टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चाक-चौबंद है| बूथों पर 20 प्रतिशत वैक्सीन तीसरी डोज के लिए उपलब्ध होगी|