
उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के दौरान केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हवाई सेवा की शटल उड़ान पर रोक लगाई गई थी। हेली सेवा की शटल उड़ान अब दूसरे चरण में फिर से शुरू होगी। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 15 सितंबर से हेली सेवा शुरू होगी और 10 सितंबर से टिकटो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है। 15 जून को केदार घाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद डीजीसीए हेलीकॉप्टरों की शटल सेवा पर रोक लगा दी थी और अब 15 सितंबर से हेली सेवा संचालन की अनुमति मिल चुकी है। इसके लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 सितंबर से टिकट ऑनलाइन बुक होंगे।