Uttarakhand- खाई में गिरी आदि कैलाश से धारचूला लौट रही बोलेरो जीप….. 6 की मौत… आज होगा रेस्क्यू

उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दे कि आदि कैलाश से धारचूला लौट रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पांगला से आगे चंपा मंदिर के पास गहरी खाई में गिर गई। जीप में स्थानीय चालक व ग्रामीणों के अलावा बेंगलुरू निवासी चार आदि कैलाश यात्री भी सवार थे और खाई में जीप की स्थिति को देखकर लग रहा है कि इनमें से कोई भी नहीं बच पाया है।

पुलिस व एसडीआरएफ देर शाम जीप गिरने वाले स्थान पर पहुंचे लेकिन खाई काफी तीक्ष्ण होने के कारण रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया। रात में अंधेरे के साथ ही वर्षा होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा आज सुबह रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। यह घटना मंगलवार की है जब आदि कैलाश से धारचूला लौट रही जीप खाई में जा गिरी। बता दे कि दुर्घटनाग्रस्त जीप का चालक नियंत्रण को बैठा और वाहन चट्टानों वाली खाई से होते हुए काली नदी के किनारे पहुंच गया। इस स्थान पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलते ऐसे में दूसरे जीप चालक ने नेटवर्क वाली लोकेशन पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी तथा आज सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाएगी।