
देहरादून। यूट्यूबर बॉबी कटारिया अब पुलिस की सबसे बड़ी परेशानी बनता जा रहा है इसलिए इस सर दर्द को देखते हुए देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा निर्देश जारी करते हुए एसएसपी देहरादून को कहा गया है कि बॉबी पर ₹25000 का इनाम और कुर्की की कार्यवाही की जाए। बॉबी के खिलाफ मुकदमा कैंट कोतवाली में दर्ज किया गया है।उसके खिलाफ कैंट कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं और नोटिस देने के बाद भी वह अब तक पेश नहीं हुआ हालांकि उसने बीते 2 दिन पहले कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दी थी लेकिन फिर भी वह पेश नहीं हुआ।
बता दें कि बॉबी सड़क के बीचो बीच शराब पी रहा था और इसी दौरान कुर्सी टेबल लगाकर शराब पीने तथा खतरनाक ढंग से बुलेट चलाने पर इंटरनेट मीडिया में उसका वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद बीते 11 अगस्त को कैंट कोतवाली में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशानुसार बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बॉबी द्वारा शराब पीने और खतरनाक ढंग से बुलेट चलाने की हरकत देहरादून के किमाड़ी रोड पर सड़क के बीचो बीच की गई। जिसके बाद उसने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन वह नहीं पहुंचा। बता दे कि अब बॉबी कटारिया पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका है इसलिए पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है तथा पुलिस अब उस पर कुर्की की कार्यवाही कर रही है।