Uttarakhand- सिटी बस में यात्री बनकर चढ़े आरटीओ…. व्यवस्था देखकर जताया आक्रोश

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां आरटीओ शहर में संचालित सीटी बस में यात्री बनाकर चढ़ गए और उन्होंने सच जानने के लिए देखा कि बस में नियमों का पालन ठीक से हो रहा है या नहीं।

आरटीओ शैलेश तिवारी जब यात्री बनाकर बस में पहुंचे तो इस दौरान आरक्षित महिला सीट पर पुरुष बैठे हुए थे। चालक और परिचालक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी और बसों में काफी गंदगी भी मिली इस दौरान नौ सिटी बसों का आरटीओ ने चालान किया। यात्री के रूप में आरटीओ को देखकर चालक और परिचालक के होश उड़ गए। बता दें कि शहर में सीटी बसों का हाल जानने के लिए तथा उनमें व्यवस्था की जांच के लिए आरटीओ खुद यात्री बनकर सरकारी गाड़ी में पहुंच गए और उन्होंने खुद बस की व्यवस्था चेक करी तथा यात्रियों से सामान्य ढंग से पूछताछ भी की और बस का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान कुल 37 बसों की जांच की गई जिनमें नियमों का पालन न होने व चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 9 बसों का चालान भी किया गया।