
उत्तराखंड राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की तिथि तय हो चुकी है 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस साल 2 लाख से भी अधिक छात्र शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं और प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा तथा निष्पक्षता भी सुनिश्चित की जाएगी।

