उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा -: नए पैटर्न के आधार पर बोर्ड ने जारी किए सैंपल प्रश्न पत्र, 👇

नैनीताल (रामनगर)| उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 56 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा करा दी है|


छात्रों को नए पैटर्न के चलते असुविधा न हो इसके लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर सैंपल पेपर पत्र अपलोड कर दिए हैं| वेबसाइट से छात्र सैंपल प्रश्न पत्र डाउनलोड भी कर रहे हैं|


नए पैटर्न के अनुसार ही सभी विद्यालयों में तैयारियां कराई जा रही है|


अपर सचिव बीएमएस चावल के अनुसार, कौन से प्रश्न कितने नंबर की होंगे, इसके लिए परिषद ने हाईस्कूल व इंटर के प्रत्येक विषय की सैंपल प्रश्न पत्र तैयार किए हैं| इन सैंपल पेपर से प्रधानाचार्य, शिक्षक व परीक्षार्थी समझ पाएंगे कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा| बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से प्रश्न पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं|

One thought on “उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा -: नए पैटर्न के आधार पर बोर्ड ने जारी किए सैंपल प्रश्न पत्र, 👇

Comments are closed.