Uttarakhand- नकल रोधी कानून के लिए भाजयुमो ने जताया सीएम का आभार….. कहीं यह बातें

उत्तराखंड राज्य में बीते गुरुवार को सचिवालय में भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि प्रदेश के बेटे और बेटियों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और नौकरी में गरीब बच्चों को भी अवसर मिले इसके लिए राज्य में नकल करने पर सख्त कानून लागू कर दिया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अब नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है और इस मामले में आरोपित को सख्त से सख्त दंड दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई जांच के नाम पर कुछ लोग युवाओं को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं यह लोग चाहते हैं कि आने वाले कुछ सालों में राज्य में भर्ती परीक्षाएं ना हो जिससे सरकार की छवि खराब हो जाए। उत्तराखंड में राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए क्योंकि राज्य के बेटे- बेटियों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक है तथा उनके इस कदम से जो भी मेहनती और मेधावी युवा हैं उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए मदद मिलेगी और साथ में उन्होंने यह भी कहा है, कि पहली बार किसी राज्य में नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए इतना सख्त प्रावधान किया गया है।