उत्तराखंड राज्य में बीते गुरुवार को सचिवालय में भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि प्रदेश के बेटे और बेटियों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और नौकरी में गरीब बच्चों को भी अवसर मिले इसके लिए राज्य में नकल करने पर सख्त कानून लागू कर दिया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अब नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है और इस मामले में आरोपित को सख्त से सख्त दंड दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई जांच के नाम पर कुछ लोग युवाओं को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं यह लोग चाहते हैं कि आने वाले कुछ सालों में राज्य में भर्ती परीक्षाएं ना हो जिससे सरकार की छवि खराब हो जाए। उत्तराखंड में राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए क्योंकि राज्य के बेटे- बेटियों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक है तथा उनके इस कदम से जो भी मेहनती और मेधावी युवा हैं उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए मदद मिलेगी और साथ में उन्होंने यह भी कहा है, कि पहली बार किसी राज्य में नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए इतना सख्त प्रावधान किया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना