उत्तराखंड राज्य में आज जनसभा को संबोधित करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं। बता दे कि आज शनिवार को हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और वहीं कांग्रेस की तरफ से रामनगर और रुड़की में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी।
लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं और ऐसे में प्रचार की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड में लगातार आना-जाना हो रहा है। ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री भी यहां आने वाले हैं वह 16 अप्रैल को कोटद्वार में जनसभा करेंगे। कोटद्वार में उनका बड़ा रोड शो तय किया गया है इसके बाद वह जनसभा करेंगे और आज शनिवार को योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दे कि प्रचार के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं और ऐसे में राजनीतिक दल लगातार जनसभाएं करते हुए अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।